Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

UGC ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए की ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘शोध चक्र'' की शुरूआत

नयी दिल्ली:   विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एक समन्वित ऑनलाइन प्लेट...


नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एक समन्वित ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘शोध चक्र” (Shodh Chakra) की शुरूआत की। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस प्लेटफार्म पर शोधार्थियों की सुविधा के लिये पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसके माध्यम से कार्यशालाएं भी आयोजित की जायेंगी। ‘‘शोध चक्र” का विकास सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क (Information and Library Network) (इनफ्लिबनेट) (INFLIBNET) ने किया है जो यूजीसी का अंतर विश्वविद्यालय केंद्र है। एक अधिकारी ने बताया ‘‘अभी तक कोई ऐसा समर्पित प्लेटफार्म नहीं था जहां शोध के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ा पूरा ब्यौरा उपलबध हो। ऐसे में शोध चक्र प्लेटफार्म का लाभ न केवल शोधार्थी उठा सकेंगे बल्कि इसका फायदा पर्यवेक्षकों, गाइड एवं विश्वविद्यालयों को भी होगा। ”

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade



No comments