Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC –188 में आज गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा कैडेट्स को जागरूक किया गया

आज 56 यू पी बटालियन में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC –188 के नोवें झांसी की समाज सेवी संस्था गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द...

आज 56 यू पी बटालियन में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC –188 के नोवें झांसी की समाज सेवी संस्था गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा कैडेट्स को जागरूक किया गया राहुल द्विवेदी ने कहा की एनसीसी ने कई महान नेताओं ,समाज सुधारक , सैन्य अधिकारी एवं देश के अच्छे नागरिकों का निर्माण किया है, आप सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो एनसीसी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही शिविर में कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं बीते 8 दिनों में शिविर में जितनी भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उन सभी प्रतियोगिताओं में विजेता कैडेट्स को पुरस्कार वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरुस्कार पाकर कैडेट्स बहुत खुश दिखाई दिए।56 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष प्रींजा ने सभी विजेता कैडेट्स की प्रसंशा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कर्नल हर्ष प्रींजा ने कहा कि आप सभी कैडेट्स एक हीरे के समान हैं, बस उन्हें तराशना बाकी था, हमारी बटालियन का उद्देश्य आप सभी कैडेट्स के गुणों को तराश कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना था, और हम सभी इस प्रयास में सफल भी हुए हैं आप सभी कैडेट्स का अनुशासन एवं देश के प्रति निष्ठा और प्रेम देखकर आज मेरा मन आनंद से भर गया है, आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। यह शिविर कर्नल हर्ष प्रींजा और मेजर अदिति सिंह के निर्देशन में संचालित हो रहा है। शिविर का नेतृत्व 56 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर जय प्रकाश कर रहे हैं। शिविर में 348 सीनियर और जूनियर डिवीजन के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें बुंदेलखंड विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भी प्रतिभाग कर रहे हैं।इन 10 दिनों के दौरान कैडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग के साथ आर्म्स एंड एम्युनिशन की हैंडलिंग और ट्रेनिंग के बारे में बताया गया। शारीरिक एवं ड्रिल प्रशिक्षण, मिलिट्री सब्जेक्ट, मैप रीडिंग, फील्ड और बैटल क्राफ्ट के बारे में विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया। साथ में कैडेट्स में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के लिए फायरिंग, वॉलीबॉल, ड्रिल, सांस्कृतिक,संभाषण और शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सूबेदार मेजर जयप्रकाश ने सभी कैडेट्स को पूर्ण अनुशासन में रहने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एनसीसी आधिकारी मेजर सुनील काबिया, सूबेदार भागीरथ साब, लेफ्टिनेंट विशाल यादव,लेफ्टिनेंट एस के गुप्ता , सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन गोपाल बुंदेलखंड विश्विद्यालय के हेमंत चंद्रा एवं बटालियन के समस्त पी आई स्टाफ मौजूद रहे।


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade



No comments