Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय और गौरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

आज बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय और गौरी फाउंडेशन के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के गांधी सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर...


आज बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय और गौरी फाउंडेशन के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के गांधी सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय जी ने कहा कि आज के समय में सभी को अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य है। क्यूंकि आज के दौर में कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनका हमें बहुत बाद में पता चलता है और तब तक बहुत देर हो जाती है। बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह जी ने कहा की स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति विद्यार्थियों के मन में अक्सर एक डर रहता है कि जांच करवाकर हमें कोई बीमारी ना निकल आए, इस डर को दूर करने का यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एक अच्छा माध्यम है जिससे विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है। बुंदेलखंड विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर जी ने कहा कि हम सभी को आज अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता है, क्यूंकि स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि इस निशुल्क शिविर का मुख्य उद्देश्य आप सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है।आज के दौर में हम सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसका पता हमें जितनी जल्दी चल जाएगा उतनी जल्दी उसका इलाज हो सकेगा।शिविर का संचालन करते हुए बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया सर ने कहा कि हमारे वेदों में कहा गया है ,सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु , मा कश्चित दुःख भागभवेत।।अर्थात सभी सुखी हों ,सभी निरोगी हों ,सभी भद्र भाव देखें, किसी को कोई दुख न हो। इस स्वास्थ्य शिविर का भी यही उद्देश्य है कि सभी अपनी जांच कराकर अपने आपको स्वस्थ रखने का प्रयास करें, क्यूंकि आप सभी विद्यार्थी ही इस देश का भविष्य हैं।इस स्वास्थ्य शिविर में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।स्वास्थ्य शिविर में 20 लोगों ने यूरोलॉजिस्ट,70 लोगों ने डेंटल,55 लोगों ने ज्वाइंट एक्यूप्रेशर,77 लोगों ने फिजिशियन की जांच कराई। शिविर में जांच कराकर सभी विद्यार्थी संतुष्ट दिखाई दिए। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्विद्यालय के श्री हेमन्त चंद्रा, डॉक्टर्स में डॉ. नवल खुराना,डॉ. धीरज कुमार अग्रवाल,डॉ. देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,डॉ. अजहर सिद्दीकी, गौरी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सेक्रेटरी दीक्षा द्विवेदी, तनुज द्विवेदी, श्वेता द्विवेदी, चंद्रा सोनी, विवेक भाटिया , राहुल अवस्थी, अंशुमान पुरोहित, साक्षी बत्रा, आयुषी पुरोहित,अर्पित चारी, शिखर त्रिवेदी, मोहित कुमार, सिद्धार्थ साहू, एनसीसी कैडेट्स में अंडर ऑफिसर उत्कर्ष अग्निहोत्री , शोभित साहू, आयुष अग्निहोत्री, राहुल यादव,नितिन प्रजापति, गौरव, पर्वत आदि मौजूद रहे।





No comments