Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi Reopening News: जाने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर क्या आदेश जारी किया, क्या कल से छात्रों को आना होगा विश्वविद्यालय?

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय   दिनांक 16/06/2022 से दिनांक 30/06/2022 तक विश्वविद्यालय परिसर की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहन...


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय   दिनांक 16/06/2022 से दिनांक 30/06/2022 तक विश्वविद्यालय परिसर की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहने वाली है:-

1. सत्र नियमन के दृष्टिगत सम सेमेस्टर के शिक्षण-प्रशिक्षण उक्त अवधि में ऑनलाइन सम्पादित किए जायेंगे। शिक्षकगण सम्बन्धित विभाग में भौतिक रूप से उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य आवश्यक रूप से सम्पादित करेंगे, जिससे शासन ( उच्च शिक्षा विभाग) के निर्देशों के अनुरूप शिक्षण कार्य, परीक्षाएं समयान्तर्गत सम्पन्न करते हुए परीक्षा परिणाम निर्धारित अवधि तक घोषित किया जा सके एवं शासन के मंतव्य के अनुरूप नवीन शैक्षिक सत्र निर्धारित समय से प्रारम्भ किया जा सके।

2. उक्त अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं (वार्षिक / सेमेस्टर / सेशनल / प्रयोगात्मक) यथावत् सम्पन्न होंगी।

3. NAAC के मूल्यांकन की तैयारियों हेतु परिसर के शिक्षकों की ऑफलाइन उपस्थिति आवश्यक होगी। NAAC क्राइटेरिया प्रमुख द्वारा शिक्षकों को सौंपे गये कार्य आवश्यक रूप से समयान्तर्गत पूर्ण किए जायेंगे।

4. परिसर के शिक्षक शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ कुलपति महोदय द्वारा सौंपे गये अन्य शैक्षणिक कार्य सम्पन्न करेंगे। शैक्षणिक कार्यों के ऑनलाइन सम्पादन के अतिरिक्त अन्य समस्त कार्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक यथावत होंगे।


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade


No comments