Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुविवि के पत्रकारिता संस्थान में नव प्रवेश छात्रों का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

ज्ञान और स्किल के संयोजन से मीडिया में सफलता निश्चित- प्रोफ़ेसर गोविंद जी पांडे झांसी। मीडिया क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लेकि...

ज्ञान और स्किल के संयोजन से मीडिया में सफलता निश्चित- प्रोफ़ेसर गोविंद जी पांडे

झांसी। मीडिया क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में वैचारिक ज्ञान के साथ ही उससे जुड़े स्किल में पारंगत होना आवश्यक है। उक्त विचार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर गोविंद जी पांडे ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भास्कर  जनसंचार और पत्रकारिता संस्थान द्वारा आयोजित नव प्रवेश छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मीडिया में यह परिवर्तन का दौर है।  मेनस्ट्रीम मीडिया के साथ ही कई अन्य विकल्प उभर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर भी लोग स्वयं द्वारा अनेक यूट्यूब चैनल, न्यूज़ पोर्टल एवं अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का रोजगार के रूप में उपयोग कर रहे हैं। आज ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, पॉडकास्टिंग, डाटा और डिजिटल जर्नलिज्म से संबंधित अनेक क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर आधारित स्किल की आवश्यकता है। शैक्षिक संस्थानों को वैचारिक ज्ञान के साथ ही छात्रों के स्किल निर्माण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मीडिया लैब की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र अगर इसका समुचित उपयोग करें तो निश्चित ही वे कैरियर में सफलता प्राप्त करेंगे।  डॉ कौशल त्रिपाठी ने स्वागत भाषण एवं विभाग के समन्वयक जय सिंह ने आभार व्यक्त किया। विभाग के शिक्षक राघवेंद्र दीक्षित ने प्रोफेसर गोविंद जी पांडे को 'योगी कथामृत' पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर डॉ उमेश कुमार, उमेश शुक्ला, वीरेंद्र अहिरवार के साथ बीए (एमसीजे) एवं एमए(एमसीजे) प्रथम वर्ष के छात्र उपस्थित रहे।

No comments