Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Language University: जाने क्या है आवेदन कि प्रकिया और अंतिम तिथि समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकरीया

KMC LANGUAGE UNIVERSITY LUCKNOW ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ( KMCLU ), पूर्व में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी...

KMC LANGUAGE UNIVERSITY LUCKNOW

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ( KMCLU ), पूर्व में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय ( KMCUAFU ) के नाम से प्रचलित और उत्तर प्रदेश में मुख्यता भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ  के नाम से शिक्षा कि अलख 2009 से जलाता आ रहा है.

भाषा विश्वविद्यालय एक राज्य विश्वविद्यालय है,  विश्वविद्यालय तमाम सेल्फ फाइनेंस और रेगुलर कोर्स  को विश्वविद्यालय में संचालित करता है. इसके अतिरिक्त भाषा विश्वविद्यालय तमाम स्नातक व पर-स्नातक स्तर के डिप्लोमा कोर्स भी करता है. जिनका विवरण खबर के अंत में है.

कब तक कर सकते हैं आवेदन:

भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि सात अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब छात्र सात अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन.

क्यों बड़ी तिथि:

प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो सोबान सईद ने बताया कि सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट अभी हाल ही में आए हैं और कई छात्र रिजल्ट के कारण अनिश्चितता की स्थिति में थे। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रवेश तिथि के विस्तार का निर्णय लिया गया।

कैसे करे आवेदन:

भाषा विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए नीचे दी गई नीली लाईन को दबाये:- https://kmcluonline.in/



No comments