Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

UP Lekhpal: लेखपाल परीक्षा में गुरूजी का बड़ा खेला, गुरूजी फरार

गुरुजी’ ने व्हाट्सएप पर भेजी थी सॉल्वर गैंग को आंसर की


गुरुजी’ ने व्हाट्सएप पर भेजी थी सॉल्वर गैंग को आंसर की
  • पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद चारों सेट की आंसर की हो गई थी मुहैया
  • अभ्यर्थियों को आंसर की जानकारी देने से पहले ही रैकेट का भंडाफोड़

UP: लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग को अरविंद ने आंसर की व्हाट्सएप पर मुहैया करा दी थी। अरविंद को लोग ‘गुरुजी’ के नाम से जानते हैं हालांकि अभ्यर्थियों के मोबाइल में उसका नंबर अरविंद सर नाम से सेव था। एक दो नहीं बल्कि चारों सेट की आंसर की साल्वर गैंग को मिल गई थी।

सीओ एसटीएफ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि अरविंद ने नरेंद्र को आंसर की भेजी थी। अरविंद को सभी गुरुजी कहते हैं। गुरुजी कोई शिक्षक हैं या कोई कोचिंग संचालक, इसकी जांच की जा रही है। उनका मोबाइल ऑफ है। सोरांव निवासी अरविंद की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें किस परीक्षा केंद्र से पेपर मिला और किसकी मदद से उसने आधे घंटे में पेपर सॉल्व करा लिया। 



No comments